UP Vidhan Sabha Election: मुख्यमंत्री योगी सहित BJP को लग सकता है करारा झटका! ये नेता बोला- मुझे बनाओ यूपी का॰॰॰

img

UP Vidhan Sabha Election॥ राज्य में आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा इलेक्शन (UP Vidhan Sabha Election) की तैयारियों में भाजपा जुटी हुई है। ऐसे में उसकी सहयोगी पार्टियां भी अपनी मांग मनवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने दबाव की राजनीति शुरू कर दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा कि भाजपा उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित करके 2022 के चुनावी रणभूमि में उतरना चाहिए।

yogi

यदि भाजपा ऐसा नहीं करती है तो उसे चुनाव (UP Vidhan Sabha Election) में खामियाजा भुगतना पड़ेगा। डॉ संजय निषाद ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो चुनाव में भाजपा की दिक्कत बढ़ सकती है और वही हाल हो सकता है जो पंचायत ने हुआ था। उन्होंने कहा कि यूपी में निषादों की जनसंख्या को देखते हुए भाजपा को निषाद के नेता को अधिकार देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा अगर ऐसा नहीं करती है तो इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में (UP Vidhan Sabha Election) उठाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय भाजपा के विरूद्ध जा सकते हैं। निषाद पार्टी की बात को ना मानने का खामियाजा भाजपा को यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Vidhan Sabha Election) में उठाना पड़ा है। ऐसे में हम एक बार फिर भाजपा के संचेत कर रहे हैं।

साथ ही संजय निषाद ने कहा कि अगर केशव मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है तो मुझे भी बनाया जा सकता है, भाजपा को यह समझना होगा की वो पूर्वांचल को नाराज नहीं कर सकते है। निषाद ने कहा कि यूपी में ब्यूरोक्रेसी सरकार और संगठन पर हावी नजर आती है। मैं अगर डेप्युटी सीएम बनता हूं तो ब्यूरोक्रेसी तो सही करूंगा, जो भी अधिकारी अपनी मनमर्जी का काम कर रहे हैं उन सब को दंडित कर लूंगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में पार्टी के लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। वहीं, संजय निषाद के उप मुख्यमंत्री पद की मांग पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि किसी को भी अपनी बात कहने का अधिकार है, मगर ये तय करने का कार्य पार्टी का है।

दो चरणों में मनेगा विश्व जनसंख्या पखवाड़ा,आयोजित होंगी विविध गतिविधियां

Related News