UP Weather Update: यूपी में है आज भारी बारिश आसार, अलर्ट जारी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

img

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश UP के कई शहरों में मौसम विभाग weather department ने भारी बारीश की जताई है, जिसके चलते कई शहरों में मौसन विभाग के तरफ से अलर्ट जारी Alert issued कर दिया गया है। जी हां आपको बतादें कि, अलर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश Heavy rain और गरज के साथ तूफान storm का अनुमान है। UP: अलर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश Heavy rain in Uttar Pradesh और गरज के साथ तूफान का अनुमान जताया है।

गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक महीने में 20 फीसदी भी बारिश 20 percent rain नहीं हुई है। यही वजह है कि यूपी के किसान काफी परेशान UP farmers upset हैं। खास तौर पर वो किसान Farmer जो धान की खेती Paddy farming करते हैं। धान को ज्यादा पानी की जरूरत Paddy needs more water होती है लेकिन बारिश ना होने से धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट गरज के साथ बरसेगा पानी
  • जानिए यूपी में आज किन-किन इलाकों हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ​ में मानसून की बारिश monsoon rain ने लोगों को उमस भरी गर्मी hot summer से राहत दी। राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर समेत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के कई जिलों में बीते दो दिनों से जमकर बारिश heavy rain हो रही है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को काले बादल छाए हुए है। बीते कई दिनों से तपती गर्मी से परेशान लोग झूम उठे। मौसम विभाग का दावा है कि अगले एक-दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

वहीं लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री Minimum temperature 28 degree और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हल्की बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। अलर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश Heavy rain in Uttar Pradesh और गरज के साथ तूफान का अनुमान thunderstorm forecast है।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, बिजनौर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है और यह सिलसिला अगले 23 जुलाई तक जारी रह सकता है।

Relationship Tips: लड़कों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ऐसी गलतियां, खराब हो जाता है रिश्ता

Gold Rate Today 22 July: सोना खरीदने में अब जरा भी न करें देरी, कीमतों में आया भारी उछाल, जानिए आज के रेट

मात्र दो घंटे में पूरा होगा देहरादून से चंडीगढ़ तक का सफर,70 किमी कम हो जाएगी दूरी

 

Related News