UP: चुनावी लहर में योगी-मोदी जनता को दे रहे ये तोहफा, जानें राज्य में किया कितना विकास

img

यूपी विधानसभा के इलेक्शन अगले साल होने हैं। ऐसे मेंल मोदी व योगी सरकार यूपी में विकास योजनाओं के नित-नए सौगात दे रही है। भारतीय पीएम गुरुवार को गौतम बुद्धनगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखने वाले हैं।

yogi modi

भारतीय पीएम मोदी पिछले कुछ महीनों में यूपी की कई यात्राएं कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का या तो लोकार्पण किया है या शिलान्यास। भारतीय पीएम ने बीती 15 जुलाई को बनारस में 186 करोड़ की लागत से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया।

इसका शिलान्यास 2015 में मोदी ने जापान के तत्कालीन शिंजो आबे के साथ किया था। इसके साथ ही भारतीय पीएम ने काशी में 1583 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था।

यूपी को विकास योजनाओं की सौगात

  • पीएम मोदी ने 14 सितंबर को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। इस यूनिवर्सिटी के निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। लगभग 100 एकड़ में बनने वाला ये यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मण्डल के 395 कॉलेजों को संबद्धता देगा।
  • पीएम मोदी ने पांच अक्टूबर को लखनऊ में 4737 करोड़ की 75 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं कुशीनगर में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास पीएम ने 20 अक्तूबर को कुशीनगर में किया।
  • इसके साथ ही उन्होंने कुशीनगर में बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज का भी उद्घाटन किया।
  • पीएम 25 अक्टूबर को एक बार फिर यूपी पहुंचे। वो पहले सिद्धार्थनगर में आयोजित प्रोग्राम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने सिद्धार्थनगर समेत प्रदेश के 9 जिलों में बने मेडिकल कॉलेज का शिलायान्स किया।
  • वहीं बनारस में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 5,189 करोड़ की लागत से तैयार 28 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 64 हजार करोड़ की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना का शुभारंभ किया।
Related News