यूपी: बिरयानी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस

img

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है। यहां महज 50 रुपये के लिए एक व्यक्ति कि हत्या कर दी गई। ये हत्या बिरयानी का बिल देने को लेकर हुए विवाद में की गई। पुलिस ने बताया कि रामजी जिले में ही एक दुकान पर बिरयानी खाने गया था और दुकान के मालिक राम सिंह को उसने बिरयानी खाने से पहले ही 50 रुपये दे दिए थे। आरोप है कि बिरयानी दुकान के मालिक राम सिंह ने उससे दोबारा से बिरयानी के 50 रुपये मांगे। इस रामजी ने उसे बताया कि उन्होंने पहले ही उन्हें पैसे दे दिए हैं, तो राम सिंह इस बात पर अड़ गया कि उसे पैसे नहीं मिले हैं ।

बताया जा रहा है कि मात्र 50 रुपए के लिए दोनों के बीच शुरू हुई कहा सुनी इतनी अधिक बढ़ गई कि राम सिंह ने रामजी को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि घटना के वक्त राम सिंह नशे में था। दुकान मालिक राम सिंह ने रामजी के पेट पर कई बार चाकू से हमला किया। इस हमले में राम जी गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में दम तोड़ दिया। उरई कोतवाली निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने इस घटना को लेकर कहा कि ‘मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फरार है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

इधर रामजी ने मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह दुकान पर बिरयानी खाने गया था और मालिक राम सिंह को उसे 50 रुपए दिए थे। बाद में राम सिंह दोबारा से 50 रुपए मांगने लगा। इस अपर जब रामजी ने उसे बताया कि वह पहले ही उसे पैसे दे चुका है, तो राम सिंह ने इसे मानने से इनकार कर दिया और बहस करने लगा। इस दौरान उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

Indian Railway: आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर को रेलवे ने बताया अफवाह

यूपीआई और डेबिट कार्ड से भुगतान करना अब होगा खर्चीला – RBI

Related News