Update: फिर बिगड़ी Mulayam Singh की तबियत, CCU से ICU वार्ड में किये गए शिफ्ट

img

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) यादव की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया है। उनकी तबियत को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज करवा रहे मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक है। ऐसे में उन्हें सीसीयू यानी ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ से आईसीयू में दोबारा शिफ्ट कर दिया गया है।

मेदांता अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)  की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें अस्पताल के आईसीयू यानी इंटेसिंव केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया है। यहां एक्सपर्स्ट डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि 82 साल के मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का बीते 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें जुलाई माह में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबियत नाजुक होने की खबर के बाद उनके भाई शिवपाल यादव भी अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले मुलामय सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव, पुत्रवधू डिंपल यादव और भाई शिवपाल सिंह यादव रविवार को भी अस्पताल पहुंचे थे। मुलायम सिंह के परिवार के आलावा पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल परिसर में पहुंचे है। हालांकि उन्हें अस्पताल नहीं आने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पिछले 3 साल से बीमार चल रहे हैं। कई बार उनकी सेहत में सुधार हुआ लेकिन कुछ दिन बाद फिर से बिगड़ जा रही है। मेदांता अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव के फेफड़े और किडनी में गंभीर समस्या है जिससे उनका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में नहीं है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। यही वजह है किए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है।

Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर मौसम ने ली करवट, हेमकुंड और बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

Devi Pandal में नाचते-नाचते थक कर हुआ बेहोश, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

Related News