आजम खान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछ लिया ये सवाल

img

रामपुर। आज़म खान और राज्य सरकार के बीच पिछले कई महीनों से लड़ाई जारी है। कल स्पा नेता आजम खान के लिए कभी खुशी कभी गम का माहौल था। वहीं आज एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जांच कि लिए जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची है।

AZAM KHAN

वहीं आजम खान के मामले पर नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक केस में बेल मिलते ही दूसरा केस कैसे ? बता दें कि विधायक अब्दुल्लाह आज़म और पूर्व विधायक तंज़ीम फ़ातिमा के ख़िलाफ़ भी अदालत ने ग़ैर ज़मानती वारण्ट जारी कर दिया है।

इनके दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में आज हुई सुनवाई। इस दौरान अब्दुल्लाह आज़म और तंज़ीम फ़ातिमा कोर्ट नहीं पहुंचे। उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी लेकिन अदालत ने छूट नही दी जिस पर कोर्ट ने ग़ैर ज़मानती वारण्ट जारी कर दिया गया है। अब इस मामले में 16 मई को सुनवाई होगी।

Related News