बड़ी खबर: रिलायंस जियो को मिला 13वां निवेशक, ये कंपनी करेगी 730 करोड़ रुपये निवेश

img

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के जियो प्लेटफॉर्म में एक और बड़ा निवेश हुआ है। वायरलेस टेक्नोलॉजीज सेक्टर की दिग्गज कंपनी क्वालकॉम इनकॉरपोरेटेड की इनवेस्टमेंट कंपनी क्वालकॉम वेंचर्स ने आरआईएल जियो प्‍लेटफॉर्म में रविवार को 730 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है। इस सौदे के लिए जियो की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं, क्वालकॉम वेंचर्स इनवेस्टमेंट जियो प्लेटफॉर्म में 0.15 फीसदी हिस्सेदारी लेगी।

reliance jio

इस निवेश के साथ ही RIL ने JIO प्‍लेटफॉर्म में 25.24 फीसदी की हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस निवेश से क्वालकॉम और जियो प्लेटफॉर्मस के बीच के संबंध और गहरे होंगे और जियो प्‍लेटफॉर्म को देश में 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने और ग्राहकों को सेवा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस डील के बारे में कहा कि जियो प्‍लेटफॉर्म में निवेशक के रूप में क्वालकॉम वेंचर्स का स्वागत करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। क्वालकॉम लंबे वक्‍त से हमारी अहम साझीदार रही है।

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म में 12 हफ्ते के भीतर ये 13वां निवेश है। इसकी शुरुआत 22 अप्रैल, 2020 को फेसबुक के निवेश के साथ हुई थी। क्वालकॉम के निवेश के साथ जियो अब तक तक 118,318.45 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इससे पहले फेसुबक, सिल्वर लेक पार्टनर्स (दो निवेश), विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबादला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटरटन, पीआईफ और इंटेल कैपिटल जियो प्‍लेटफॉर्म में निवेश कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की महामारी और आर्थिक सुस्‍ती के बीच ये दुनिया में किसी भी कंपनी के द्वारा लगातार जुटाई गई सबसे बड़ी धनराशि है। इतना ही नहीं ये ऐसे वक्‍त हुआ है, जब भारत ही नहीं दुनिया के अधिकांश देश कोविड-19 के कहर से जूझ रहे हैं । इससे ये साबित होता है कि भारत की डिजिटल संभावनाओं और जियो की बिजनेस स्ट्रैटजी में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है।

Related News