24 घंटे बाद अपने ही फैसले से पलटे सीएम तीरथ सिंह रावत, अब इस काम पर लगाई रोक

img

देहरादून॥ सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीते कल को तीन जनपदों के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने के आदेश को स्थगित कर दिया है। मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। प्रदेश सरकार 16 जून के बाद यात्रा शुरू करने पर फिर से विचार करेगी।

Chief Minister Tirath Singh Rawat

गर्वमेंट की तरफ से सोमवार को चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के निवासियों के लिए चार धाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया गया था। इन जिलों के निवासी 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होने पर धामों में दर्शन करने की अनुमति थी। 16 जून के बाद सरकार चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने का निर्णय लेगी।

Chardham Yatra

सुबोध उनियाल ने 14 जून को 3 जिलों के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने की बात कही थी। चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में 16 जून को सुनवाई है, जिसके बाद ही प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा संचालन पर विचार कर सकती है।

अवगत करा दें कि इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए चारधाम का कपाट खोला गया है किंतु चारधाम यात्रा और दर्शन के लिए श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकता है। यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई, केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोल दिए गए थे।

Related News