Tik-Tok की जगह इस Indian app को हर घंटे किया जा रहा है भारी मात्रा में डाउनलोड!

img

नई दिल्ली॥ भारत में बीते कई दिनों से निरंतर चल रहे चीनी चीजों के बहिष्कार अब और भी अधिक तेजी पर आ चुके है। वहीं एक तरफ 59 चीनी स्मॉर्टफोन App पर बैन लगाया गया है, तो दूसरी तरफ Indian app शेयरचैट ने डाउनलोड के मामले में रिकॉर्ड तोड़ जा चुका है।

sharechat

इस App को हर घंटे करीब 5,00,000 बार डाउनलोड किया जा रहा है। जहां बीते 36 घण्टों में लगभग 1.50 करोड़ यूजर्स इस App को डाउनलोड कर चुके हैं। आपको बता दें कि Indian app शेयरचैट को खास हिंदुस्तानी यूजर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें यूजर्स को फॉलो करने के साथ स्टेट्स और फोटो शेयर करने की सुविधा मिली है। सह-संस्थापक फरीद अहसान का कहना है कि हमें बहुत खुशी है की लोग इस Indian app को पसंद कर रहे हैं।

Indian app शेयरचैट हिंदुस्तानियों को असीम संभावनाएं मुहैया कर रहा है और इसी वजह से ये सबसे पसंदीदा भारतीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बन रहा है। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में शेयरचैट दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सूची में आ चुके है।

मिली खबर के मुताबिक, चीनी App पर बैन लगने के सरकार के कदम के समर्थन में शेयरचैट पर एक लाख से अधिक पोस्ट आए हैं। इन पोस्ट को करीब 10 लाख से अधिक यूजर्स ने पसंद कर रहे है। इसके अलावा पांच लाख पोस्ट व्हाट्सApp पर शेयर किए गए हैं।

वहीं इस बारें में कम्पनी के आंकड़ों से पता चला है कि, वर्तमान शेयरचैट के साथ 15 करोड़ से ज्यादा यूजर्स शामिल हैं और इनमें 6 करोड़ एक्टिव मंथली यूजर्स हैं, जो 15 भाषाओं में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। यूजर्स इस App का औसतन 25 मिनट तक इस्तेमाल करते हैं।

Related News