देश विरोधी बयान देने वाले शरजील इमाम को लेकर आई ये खबर, अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने…

img

उत्तर प्रदेश॥ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2019 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के विरूद्ध कथित भड़काऊ बयान से संबंधित एक केस में शरजील इमाम को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज सौमित्र दयाल सिंह ने जमानत दे दी। हालांकि शरजील की जमानत पर विस्तृत निर्देश अभी आना बाकी है।

JNU के पूर्व छात्र और शाहीन बाग विरोध के प्रमुख आयोजकों में से एक शरजील इमाम को बीते वर्ष बिहार के जहानाबाद से अरेस्ट किया गया था। शरजील ने अपने बयान में कथित तौर पर आंदोलन कारियों से हिंदुस्तान से अलग होने को कहा था।

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर तथा असम की पुलिस ने भी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र के विरूद्ध FIR दर्ज की थी। हालांकि इमाम को असम और अरुणाचल प्रदेश के मामलों में जमानत मिल गई।

शरजील इमाम पर विवादित बयान देने का भी आरोप लगाया गया था जिसके कारण दिसंबर 2019 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर हिंसा हुई थी। अप्रैल में दिल्ली पुलिस ने उन पर देशद्रोह का इल्जाम लगाया, उनके बयान ने लोगों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया जिसके कारण जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के निकट हिंसा हुई थी।

Related News