सर्वोच्च अदालत का महत्वपूर्ण फैसला, बहुओं को आज मिला ये अधिकार

img

नई दिल्ली 15 अक्टूबर यूपी किरण। देश की सर्वोच्च अदालत ने आज एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फैसला सुनाया । इस फैसले के बाद देश में बहु के अधिकार और बढ़ गए हैं ।‌ आपको बताते हैं आज सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले में क्या कहा । कोर्ट ने कहा कि तहत बहू को अपने पति के माता-पिता के घर में रहने का अधिकार है ।

supreme court latest

जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने तरुण बत्रा मामले में दो न्यायाधीशों की पीठ के फैसले को पलट दिया है।गौरतलब है कि तरुण बत्रा मामले में दो जजों की बेंच ने कहा था कि कानून में बेटियां, अपने पति के माता-पिता के स्वामित्व वाली संपत्ति में नहीं रह सकती हैं।

अब तीन सदस्यीय पीठ ने तरुण बत्रा के फैसले को पलटते हुए 6-7 सवालों के जवाब दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि पति की अलग-अलग संपत्ति में ही नहीं, बल्कि साझा घर में भी बहू का अधिकार है।

Related News