Uppolice के हाथ लगे तीन शातिर चोर, चोरी के 18 ट्रैक्टर बरामद

img

झांसी। टोढ़ी फतेहपुर क्षेत्र से एसओजी (Uppolice) व थाने की पुलिस टीम को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने तीन शातिर अंतरजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से चोरी के करीब एक करोड़ रुपए कीमत के 18 ट्रैक्टर बरामद किये हैं। पकड़े गए ट्रैक्टर चोरों ने मथुरा के ग्रामीण क्षेत्र से ट्रैक्टर लाना बताया है।

jhansi- uppolice

नवागत एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देश पर एसओजी प्रभारी (Uppolice) , टोढ़ी फतेहपुर थाना पुलिस टीम के साथ अपराधियों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में कुछ लोग चोरी का ट्रैक्टर लेकर जा रहे हैं। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची और पंडवाहा तिराहे से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से ट्रैक्टर क्रमांक यूपी 85 ए 9219 बरामद हुआ। पकड़े गये बदमाशों ने पूछतांछ में अपना नाम राजेश कुमार पांडे, प्रताप सिंह और गौरी शंकर बताया।tracter - uppolice

पूछतांछ में पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस को बताया कि तीनों लोग यह ट्रैक्टर ग्राम छाता के किसानों से लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि किसान फर्जी फाइनेंस कराकर 10 रुपए के स्टाम्प पर फर्जी विक्रय नामा तैयार कर उन्हें देते हैं। वह ट्रैक्टर की खरीद फरोख्त में दलाली लेते हैं। (Uppolice)

बड़ा हादसा टला- श्रीनगर में पुलिस पोस्ट के निकट IED बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

उन्होंने जनपद मथुरा के कन्हैया निवासी ग्राम भरना खुर्द, ओम प्रकाश निवासी ग्राम भरना खुर्द, मुरारी प्रधान निवासी खाना थाना छाता, भूदेव निवासी पल्सो थाना गोवर्धन, घनश्याम निवासी भरना खुर्द, सुखदेव निवासी भरना खुर्द के माध्यम से ट्रैक्टर खरीद कर उनकी लिखा-पढ़ी स्टाम्प में कराकर ले आए थे। पुलिस ने टीम ने पकड़े गये तीनों बदमाशों की निशानदेही पर कुल 18 ट्रैक्टर बरामद किये हैं। जिनकी कीमत लगभग 01 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। (Uppolice)

एक्शन में योगी सरकार, तीन जिलों के DM सहित 8 IAS अफसरों का किया तबादला
Related News