img

UPPSC strict steps: भर्ती परीक्षाओं में हेरफेर के आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पारदर्शिता की दिशा में अहम निर्णय लिया है। यूपीपीएससी ने अपनी भर्ती परीक्षाओं में दी जाने वाली ओएमआर शीट की संख्या दो से बढ़ाकर तीन करने का फैसला किया है। अभ्यर्थियों को अब तीन ओएमआर शीट मिलेंगी, जिनमें से एक प्रति आयोग अपने पास सुरक्षित रखेगा।

यूपीपीएससी के सचिव अशोक कुमार के मुताबिक ये व्यवस्था पीसीएस और अन्य मूलभूत मानदंडों पर आधारित परीक्षाओं से शुरू होगी। आरओ, एआरओ और पीसीएस-जे जैसी प्रमुख परीक्षाओं में अनियमितताओं के कारण यूपीपीएससी की विश्वसनीयता पर सवाल उठे थे, जिसके चलते हजारों छात्रों ने इसके गेट पर प्रदर्शन किया था। जिसके  बाद आयोग ने एक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी और पीसीएस-जे भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

भ्रष्टाचार के इन मुद्दों को संबोधित करते हुए आयोग ने बहुविकल्पीय भर्ती परीक्षाओं में तीन ओएमआर शीट उपलब्ध कराने का फैसला किया है। पहले केवल दो ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जाती थीं, जिसमें पहली शीट भर्ती परिणाम तैयार करने वाली कंपनी को भेजी जाती थी और दूसरी अभ्यर्थी खुद लेता था। अब नई व्यवस्था के तहत ओएमआर शीट की पहली कॉपी रिजल्ट बनाने वाली कंपनी के पास जाएगी, दूसरी यूपीपीएससी अपने पास सुरक्षित रखेगी और तीसरी कॉपी अभ्यर्थी अपने पास ले जाएगा। 

--Advertisement--