मेरठ SP के वायरल वीडियो पर हंगामा जारी, अब मायावती ने कर दी ये मांग

img

नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन में कई जगह हिंसा की खबर भी आई. वही आपको बता दें कि इस दौरान सबसे ज़्यादा मौत और हिंसा की खबर उत्तर प्रदेश से आई है. वहीँ सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि इस वीडियो मेरठ के एसपी एक 3-4 मुस्लिम लोगों को पाकिस्तान जाने को बोलते हुए धमका रहे है. हालांकि वीडियो आने के बाद एसपी ने सामने आ कर सफाई दी है.

गौरतलब है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद कई राजनीतिक दलों की ओर से मेरठ एसपी की आलोचना की गई है. वहीं अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. साथ ही उन्होंने मेरठ एसपी सिटी को बर्खास्त करने की भी मांग की है.

वहीं मायावती ने ट्वीट कर कहा है, ‘उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में वर्षों से रह रहे मुसलमान भारतीय है ना कि पाकिस्तानी यानी CAA/NRC के विरोध-प्रदर्शन के दौरान खासकर उत्तर प्रदेश के मेरठ SP सिटी द्वारा उनके प्रति साम्प्रदायिक भाषा/टिप्पणी करना अति निन्दनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिये और दोषी होने के सही सबूत मिलने पर फिर उनको तुरन्त नौकरी से बर्खास्त करना चाहिये. बीएसपी की यह मांग है.’

आपको बता दें कि मायावती से पहले मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

वहीं कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि बीजेपी ने संस्थाओं में साम्प्रदायिक जहर घोल दिया है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है.’

मिताली राज को पसंद है भारतीय टीम का ये विस्फोटक बल्लेबाज, नाम जानकर नहीं होगा विश्वास

Related News