UPTET 2019: इस अधिकारी ने बताया यूपीटीईटी अगली की तारीख, दी ये जानकारियां

img

नागरिकता कानून को लेकर मचे बवाल के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019 – Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद छात्रों में असमंजस की स्थिति बन गई थी.. वहीं आपको बता दें कि नई तारीख को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। ये परीक्षा जनवरी 2020 में ही ली जाएगी।


गौरतलब है कि ये परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को ही आयोजित की जाने वाली थी। वहीँ इस संबंध में परीक्षा नियामक अधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने एनडीटीवी से बातचीत में जानकारी दी है कि दिसंबर अब खत्म हो रहा है, इस वक्त परीक्षा लेना असंभव है। अब परीक्षा जनवरी माह में ही ली जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि यूपीटीईटी 2019 की नई तारीख कुछ ही दिनों में जारी कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा बोर्ड इसकी तैयारियों में जुटा है।

नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शनों के बीच जगह-जगह इंटरनेट सेवाएं बाधित होने से कई अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड नहीं कर पाए थे। लेकिन उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। नई तारीख जारी होने के बाद विभाग फिर से नए एडमिट कार्ड जारी करेगा। सभी उम्मीदवारों के लिए वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा 22 दिसंबर को पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए परीक्षा होनी थी। प्राथमिक स्तर के लिए 10, 83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। यानी कुल 16,56,338 अभ्यर्थियों ने यूपी टीईटी 2019 के लिए आवेदन किया है।

संजय राउत का BJP पर तंज, अभिमान लोगों को अक्सर सर्वनाश की राह पर ले जाता

Related News