Casting Couch पर बोलीं उर्फी जावेद, कहा- ‘सबको सोने के लिए बोला जाता है’

img

अपनी बोल्डनेस और ख़ूबसूरती के वजह से लोगों के दिलों पर राज करने वाली उर्फी जावेद भले ही कि कोई सीरियल या फिल्म न कर रही हों लेकिन फिर भी वह अक्सर लाइमलाइट में रहती है। उर्फी अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। हालांकि वह अपनी जिंदगी में किये गए स्ट्रगल्स के बारे में भी कई बार बात कर चुकी हैं। हाल ही में उर्फी ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर बात की। उन्होंने बताया कि शुरूआती दिनों में कैसे उन्हें बेइज्जत किया जाता था। उन्होंने बताया कि लोग उन्हें गरीब कहकर उनकी बेइज्जत करते थे। बातचीत के दौरान उन्होंने एक घटना का जिक्र भी किया जिसमें उन्हें एक होटल से वेटर ने निकाल दिया था।

मालूम हो कि उर्फी जावेद पहले भी बता चुकी हैं कि उनके पिता का रवैया उनके साथ ही उनकी मां और बहनों के साथ अच्छा नहीं था। पिता के उत्पीड़न से परेशान होकर जैसे-तैसे भागकर मुंबई आई थीं। यहां उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उर्फी ने Spotboye को बताया, एक वक्त था जब मेरे पास घर नहीं था। मैं पार्क में सोती थी। सर्दियों के दिनों में भी मैं बिना रजाई के कई बार फर्श पर सोई हूं। अब जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो खुद को लकी समझती हूं। उर्फी के अनुसार कई बार उन्होंने आत्महत्या करने की भी सोची लेकिन अब गर्व है कि ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं आत्महत्या करने के लिए बहुत कमजोर थी।

उर्फी ने बताया कि लोग उनके बारे में घटिया बातें बोलते थे। लोग कहते थे कि तू तो साइड रोल करती रह जाएगी, तू तो ऐसी ही है, तू गरीब है। उन्होंने अपने साथ हुए एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, मुझे याद है, एक बार मैं एक बड़े रेस्ट्रॉन्ट में गई थी जहां सारे बड़े स्टार्स जाया करते थे। ये रेस्टोरेंट नया खुला था। वहां एक वेटर ने मेरी बेइज्जती की और कहा कि मैं वहां की मेंबर नहीं हूं। उसने मुझे वहां से जाने को कहा, हर कोई देख रहा था। यह मेरे लिए बहुत शर्मिंदा होने वाला पल था लेकिन इन्हीं घटनाओं ने मुझे मजबूत बना दिया है।

हर लड़की ने फेस किया होगा

उर्फी ने कास्टिंग काउच पर बोलते हुए कहा कि ईमानदारी से कहूं तो टेलीविजन इंडस्ट्री में मुझे कभी ये सब अनुभव नहीं हुए। काफी क्लीन इंडस्ट्री है। एक-दो घटनाएं हुई हैं तो मैं पूरी इंडस्ट्री को ब्लेम नहीं करूंगीा और मुझे ऐसा लगता है कि ये हर एक लड़की के साथ हुआ भी होगा। उसको भी किसी न किसी ने कहा होगा कि आपको मेरे साथ सोना होगा। वे कहती है कि ‘मैं लकी हूं कि फंसी नहीं।’

Related News