इस देश ने WHO छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की, चीन ने की तीखी आलोचना 

img

न्यूयॉर्क॥ WHO से अमेरिका बाहर हो रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने WHO को छोड़ने की विधिवत प्रकियाएं शुरू कर दी है। ट्रंप ने इस साल मई में ही घोषणा कर दी थी कि वह ना सिर्फ डब्लूटीओ की फंडिग रोक रहे हैं बल्कि अमेरिका डब्लूटीओ छोड़ भी रहा है।

CHINA

अमेरिका के इस फैसले पर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि अमेरिका के इस फैसले से पूरी दुनिया खतरे आ जाएगी। यूएन सेकेरेट्री जनरल के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका ने 6 जुलाई , 2021 से WHO के सदस्य देश से खुद को अलग करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अमेरिका में विदेश मामले की कमेटी के सदस्य सीनेटर राबर्ट मेनेंडेज ने भी ट्वीट के जरिए यह कहा है कि यूएस कांग्रेस ने इस महामारी के बीच अमेरिका द्वारा WHO को छोड़ने का नोटिफिकेशन प्राप्त कर लिया है।

WHO ने जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया

अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि कोरोना फैलाने में चीन की भूमिका को WHO ने जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया और चीन का पक्ष लिया। ट्रंप ने इसके पहले WHO को चेतावनी दी थी कि वह अपने कार्यप्रणाली में सुधार करे और चीन की एजेंसी के तौर पर काम ना करे। उसी परिप्रेक्ष्य मे अमेरिका ने WHO से हटने की प्रकिया प्रारंभ कर दी है।

हालांकि यूरोपियन यूनियन ने संयुक्त राष्ट्र संघ के इस संगठन को ना छोड़ने की अमेरिका से अपील की, लेकिन ट्रंप प्रशासन अब मानने को तैयार नहीं है। अमेरिका का WHO से अलग होने की प्रक्रिया पूरी करने में एक साल लग जाएगा।

संगठन को एक साल का नोटिस

1948 के अमेरिकी कांग्रेस प्रस्ताव के अनुसार अमेरिका यूएन से जुड़े किसी भी संगठन को एक साल का नोटिस देकर अलग हो सकता है, लेकिन इस बीच उसे अपने समस्त देय का भुगतान भी करना होगा। अमेरिका के इस निर्णय के बाद यह सवाल उठने लगा है कि WHO अब कैसे अपने सारे कार्यक्रम चला सकेगा और विश्व स्वास्थ्य पर निगरानी रख सकेगा।

एक वरिष्ठ अमेरिकन अधिकारी ने सीबीसी न्यूज को बताया कि वाशिंग्टन ने WHO में व्यापक सुधार के कई सुझाव दिए थे लेकिन WHO ने उन सुधारों को लागू करने से मना कर दिया। इस अधिकारी का कहना है कि चूंकि उन्होंने हमारे निवेदन को ठुकरा दिया है, इसलिए आज हम उनसे अपना नाता तोड़ रहे हैं। ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका की राजनीति भी गरमा गई है।

राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रंप के विपक्ष में खड़े जो बिडेन ने यह बयान जारी किया है कि यदि वे राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो पहले ही दिन वे WHO को दोबारा ज्वायन करने का फैसला करेंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका WHO को सबसे अधिक फंड देने वाला देश है। 2019 में ट्रंप प्रशासन ने ही WHO को 400 मिलियन डॉलर का फंड दिया था जो कि WHO को प्राप्त होने वाले कुल फंड का 15 प्रतिशत है।

Related News