अमेरिका ईरान को देने जा रहा ये बड़ी राहत! सबसे बड़ा प्रतिबंध हटाने का कर रहा विचार

img

तेहरान॥ अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन का प्रशासन 2015 में हुई परमाणु डील पर फिर से बातचीत करने के मकसद से ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमनेई पर प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा है।

biden

एनबीसी न्यूज के मुताबिक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका और ईरानी वार्ताकारों ने वियना में वार्ता में संभावित कदम पर चर्चा की है। हालांकि जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में प्रोफेसर वली नासर ने कहा है कि प्रतिबंध हटाने की मांग ईरान की ओर से आने की संभावना है और अमेरिका भी विचार जरूर करेगा।

ईरान में कुछ ही वक्त और प्रेसिडेंट रहने वाले रूहानी के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद वाइज का हवाला देते हुए ईरानी मीडिया में कहा गया है कि अमेरिका पहले ही ईरान के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर प्रतिबंध हटाने के लिए सहमत हो गया था लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इसके लिए इनकार कर दिया था।

आपको बता दें कि साल 2019 में ईरानी सेना ने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था। अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने खमनेई और उनके अफसरों पर प्रतिबंध लगाए थे। साथ ही उनके अमेरिका की यात्रा करने पर भी रोक लगाई गई थी। इसके अलावा उनके अमेरिकी कंपनियों से लेनदेन पर भी रोक लगाई गई थी।

Related News