US की कोरोना वैक्सीन दिखा रही है ऐसा असर, अब इंसानों पर होगा टेस्ट!

img

कोरोना वायरस के कहर से दुनियाभर के देश चपेट में आ चुके हैं, ऐसे में कई देश इस बीमारी से लड़ने के दवाएं तैयार कर रहे हैं. वहीं अमेरिका कोरोना वायरस से बुरी तरह से पस्त है तो दूसरी तरफ उसके वैज्ञानिक दिनरात कोरोना का तोड़ ढूंढने में लगे हुए हैं। अब कोविड19 से जुड़ा एक वेक्सिन बनाया गया है जिसका प्रयोग फिलहाल चूहे पर किया गया है।

आपको बता दें कि इस प्रयोग के दौरान देखा गया है कि एक स्तर पर आकर यह नए कोरोना वायरस के खिलाफ एक इम्युनिटी तैयार कर लेता है जो कि कोरोना के संक्रमण से बचा सकता है। वहीं ऐंटीबॉडीज ने दिखाई उम्मीद, अब इंसानों पर प्रयोगअमेरिकी वैज्ञानिकों ने गुरुवार को बताया कि जब इसका प्रयोग चूहे पर प्रयोग किया गया तो इस प्रोटोटाइप वैक्सिन ने दो सप्ताह के भीतर ऐंटीबॉडीज तैयार कर ली।

वहीं इस वैक्सिन का नाम फिलहाल पिटकोवैक( PittCoVacc) रखा गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ता हालांकि यह भी कहते हैं कि जानवरों पर लंबे समय तक नजर नहीं रखी जा सकी है तो यह कहना जल्दबाजी होगी कि कब तक उनमें इम्युनिटी बनी रहेगी। शोधकर्ताओं की टीम को भरोसा है कि अगले कुछ महीनों में इसका प्रयोग इंसानों पर किया जा सकेगा।

जिले के बैंकों का गैर-जिम्मेदाराना रवैया, नही करवा पा रहे उपभोक्ताओं से सोशल-डिस्टेंसिंग का अनुपालन

Related News