अमेरिका ने पाकिस्तान की यात्रा करने वालों के लिए जारी किया अलर्ट, 7 अन्य देश भी लिस्ट में

img

पाकिस्तान सहित 8 देशो की यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है. वहीँ इसअलर्ट को जारी कर यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले निर्देश दिए गए है. बता दें कि अमेरिका ने पोलियोग्रस्त पाकिस्तान समेत आठ एशियाई देशों की यात्रा को लेकर अपने यात्रियों को लेवल दो का यात्रा अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के दौरान अमेरिकी सरकार के तरफ से कई दवाइयां साथ में रखने का भी निर्देश दिया गया है,


गौरतलब है कि इस अलर्ट में अमेरिका ने पोलियो से बुरी तरह प्रभावित इन देशों की यात्रा करने वालों विशेषकर वयस्कों को जीवन रक्षक बूस्टर डोज रखने की सलाह दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इन देशों पर प्रतिबंध लगा रखा है और इस अवधि में यह डोज रखना हरेक अमेरिकी वयस्क के लिए आवश्यक होगा।

वहीँ बता दें कि अमेरिका ने अन्य देशों में वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में अपनी संघीय एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) की अनुशंसा के आधार पर पोलियो ग्रस्त देशों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए नये दिशा- निर्देश जारी किये।

बता दें कि अमेरिका प्रशासन ने अपने यात्रियों को स्तर-दो का अलर्ट जारी करते हुए कहा, ‘डब्ल्यूएचओ ने सिफारिश की है कि इन देशों को आवासीय और लंबी अवधि (चार सप्ताह या उससे अधिक) के यात्रियों को देश छोड़ने से पहले पोलियो की दवा देने का सबूत देने की जरूरत है।’

ज्ञात हो की इस अलर्ट में यह भी कहा गया कि इन देशों में यात्रा करने से पहले बचपन में पोलियो की नियमित दवा लेने वाले वयस्कों को पोलियो की लाइफटाइम एडल्ट बूस्टर डोज लेना चाहिए। सीडीसी के मुताबिक पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, चीन, वर्मा, इंडोनेशिया, मलेशिया, पापुआ न्यू गिनी और फिलीपींस पोलियो से प्रभावति देशों में शुमार हैं।

निर्भया केस: फांसी से पहले इस वजह से चिल्लाकर रोने लगे चारों दोषी, बस हुआ था ये काम

Related News