कोरोना से ठीक हुए मरीज की एंटीबाडी से इस देश ने बनाई दवाई, मनुष्यों पर ट्रायल शुरू

img

न्यूयॉर्क॥ ग्लोबल संकट कोविड-19 से जूझ रहे विश्व के लिए एक गुड न्यूज है। यूएसए की एली लिली कम्पनी ने ऐलान किया है कि उसने कोविड-19 से ठीक हो चुके एक मरीज के खून के नमूने से दवा बनाई है। इस दवा अब मनुष्यों पर टेस्ट शुरू हो गया है। अमेरिकी दवा कम्पनी ने कहा कि कोविड-19 मरीज को विश्व की पहली एंटीबॉडी से तैयार दवा की खुराक दी गई।

Corona medicine

इस दवा को ‘LY-CoV555’नाम दिया गया है। इसे लिली और अब सेल्‍लेरा बायोलॉजी कम्पनी ने मिलकर बनाया है। इससे पहले मार्च महीने में लिली कम्पनी सेल्‍लेरा के साथ एंटीबॉडी से कोविड-19 महामारी के खात्मे के लिए मेडिसिन तैयार करने का अनुबंध किया था। कम्पनी ने अपने बयान में कहा कि पहले चरण के शोध में दवा की सेफ्टी और उसे हॉस्पिटल में भर्ती रोगियों के सहन करने की क्षमता का पता लगाया जाएगा।

पढि़ए-अमेरिका ने चीन को दिया एक औऱ बड़ा झटका, अब लगा दिया ये बैन

कम्पनी ने कहा कि अगर ट्रायल सफल रहा तो जल्‍द ही मार्केट में उतार दिया जाएगा। कम्पनी ने वायरस से स्वस्थ हो चुके मरीज से ब्‍लड सेंपल लेने के सिर्फ 3 महीने के भीतर इस दवा को तैयार किया है। LY-CoV555 पहली ऐसी मेडिसिन है, जिसे कोरोना वायरस के खात्‍मे के लिए तैयार किया गया है।

Related News