Uttar Pradesh: कानूनगो से परेशान बसपा नेता ने मजबूरन की आत्महत्या, कानूनगो निलंबित

img
निर्दोष कुमार शर्मा

बदायूं । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। वहीँ सूबे में भ्रष्टाचार का खेल सरे-आम चल रहा है। खबर जिला बदायूं (Uttar Pradesh) के जिलाधिकारी ने सहसवान क्षेत्र के एक कानूनगो को इसलिए निलंबित कर दिया क्योंकि उसने बसपा के एक नेता को इतना तंग किया था कि उसको मजबूरन आत्महत्या करनी पड़ी।

BSP leader commits suicide, Kanungo suspended

डीएम ने मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिये

सहसवान में बसपा के पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष की मौत के मामले में कानूनगो ओमकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले की डीएम ने मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिये हैं। आरोप है कि पट्टे की फाइल रिन्युवल कराने के लिये बसपा नेता को इतना प्रशासन ने परेशान किया जिससे परेशान होकर उनसे जहर खाकर जान दी। जिस पर मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश कर दिये हैं।(Uttar Pradesh)

सुसाइड नोट में रिश्वत का जिक्र (Uttar Pradesh)

सोमवार को डीएम कुमार प्रशांत के आदेश पर सहसवान तहसील (UP) में जहर खाकर जान देने वाले बसपा नेता के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच बैठा दी। सुसाइड नोट में कानूनगो ओमकार पर 50 हजार की रिश्वत मांगने की बात पर डीएम ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करा दिया है। बता दें कि शनिवार की शाम को रसूलपुर टप्पा मसलई निवासी सहसवान में बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरवीर ने तहसील परिसर में जहर खा लिया था। उपचार के लिये बरेली तक ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।(Uttar Pradesh)

पीड़ित परिवार का आरोप

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि एसडीएम से असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय की मागं कर रहे थे। जिस पर एसडीएम ने अभद्रता करते हुए उन्हें अपमानित किया था जिससे अपमानित होने के बाद बसपा के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रहे हरवीर ने सुसाइड कर लिया था।(Uttar Pradesh)

Uttarakhand disaster : तपोवन टनल में फंसे 50 लोग, इतने लोग अब तक लापता
Related News