यहां सब्जी बेचने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, 2 हजार लोग होम क्वारंटाइन

img

उत्तर प्रदेश ।। प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सब्जी बेचने वाला CORON__VIRUS पॉजटिव पाया गया है। बता दें कि ये घटना उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले की है।

Vegetable seller

खबर के मुताबिक, शहर के फ्रीगंज के चमन लाल बाड़े में सब्जी बेचने वाले में CORON__VIRUS की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में बवाल मचा हुआ है। फौरन प्रशासन ने चमन लाल बाड़ा इलाके को सील करते हुए लगभग 2000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है।

बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज ऑटो चलाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह सब्जी बेचने लगा था। बीमार पड़ने पर जब उसका CORON__VIRUS टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाया गया। अब जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की है। फिलहाल क्षेत्र के दो हजार लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वह संक्रमित कैसे हुआ।

पढि़ए- ‘संजीवनी’ मंगाओ, चाहे हेलिकॉप्टर से लाओ- सीएम योगी

Related News