उत्तर प्रदेश : अब मात्र इतने दिन के भीतर कानपुर में भी दौड़ेगी मेट्रो, सीएम योगी ने…

img

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर को आज बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने आज कानपुर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई है। इस अवसर उन्होंने कहा कि कानपुर में मेट्रो का ट्रायल रन अपने तय समय से पहले ही आरंभ हो रहा है। यहां आगामी मात्र 6 हफ्ते में मेट्रो सुविधा जनता उपलब्ध हो जाएगी। कानपुर अब असल में मेट्रो संपन्न सिटी हो गई है।

KANPUR METRO

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर में मेट्रो का काम 15 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था लेकिन बीते 19 महीने से दुनिया कोरोना जैसे जानलेवा महामारी का सामना कर रही है। ऐसे में यूपीएमआरसी ने जो उपलब्धि हासिल की है वो काबिलेतारीफ है। यहां मेट्रो घनी आबादी के बीच से गुजरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये केंद्र और राज्य द्वारा संचालित व्यवस्था है।

सीएम ने कहा कि अगले 6 हफ्तों में ट्रायल रन संपन्न हो जायेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से कानपुर वासियों को ये सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इस मौके पर सीएम ने मेट्रो की पूरी टीम को हार्दिक बधाई और भारत सरकार को धन्यवाद दिया। बता दें कि नोएडा, गाज़ियाबाद और लखनऊ के बाद कानपुर यूपी का चौथा मेट्रो सिटी बनेगा। 31 दिसंबर से मेट्रो दौड़ेगी। कानपुर में मेट्रो के पहले फेज में 9 किलोमीटर के इलाके में मेट्रो का संचालन किया जायेगा।

Related News