Uttar Pradesh: सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 के तहत तीसरे चरण में होगा टीकाकरण

img

महराजगंज। टीकाकरण से छूटीं 3831 गर्भवती और शून्य से दो वर्ष तक के 14981बच्चों को बारह प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का तीसरा चरण चलेगा। यह अभियान दो से बारह मई तक चलेगा। सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के तहत वह लाभार्थी भी प्रतिरक्षित किए जाएंगे जो ईंट भट्टों पर काम करते हैं , या चलवासी( घुमंतू) जिन्दगी जीते हैं। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कुल 1953 सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Mission Indradhanush 4.0

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान या अन्य कारणों से जो बच्चे व गर्भवती नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उन सभी के टीकाकरण के लिए शासन का दिशा-निर्देश है। सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के तहत दो चरण का टीकाकरण पूरा हो चूका है। तीसरा चरण दो से बारह मई तक चलेगा।

उन्होंने लाभार्थियों से अपील की है कि टीकाकरण से वंचित लाभार्थी को सत्र स्थल पर ले जाकर टीकाकरण जरूर करवा लगवा लें। सरकारी अस्पताल का टीका निःशुल्क और कारगर है। डीआईओ ने बताया कि तीसरे चरण में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 अभियान के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है। अभियान में कुल 300 एएनएम ,2134 आशा तथा 1316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। पर्यवेक्षण के लिए 113 सुपरवाइजर भी लगाए जाएंगे।

ये संस्थाएं करेंगी सहयोग

डीआईओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डॉ. विकास यादव, यूनिसेफ के डीएमसी अनिल कुमार तोमर तथा यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय भी सहयोग करेंगे।

अभियान में लगेंगे यह टीके

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में जन्म के समय बीसीजी, पोलियो और हेपेटाइटिस बी, शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को पेंटावैलेंट, रोटा वायरस , ओपीवी, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजिल्स रूबेला , विटाविन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, जेई बूस्टर डोज और डीपीटी बूस्टर ओपीवी और पीसीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती को टीडी का टीका लगाया जाएगा।

दो चरणों में टीकाकरण की उपलब्धि

पहला चरण सात से 15 मार्च

लाभार्थी     लक्ष्य    उपलब्धि
0-2 वर्ष    11975    12957
गर्भवती    3499    2920

दूसरा चरण चार से 12 अप्रैल

लाभार्थी     लक्ष्य      उपलब्धि
0-2 वर्ष     12232     14981
गर्भवती       2876     3831

Related News