Uttar Pradesh: फाइलेरिया से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी

img

कुशीनगर। सेवरही ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय सुमहीमोहन सिंह पर स्वास्थ्य विभाग एवं पीसीआई के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को फाइलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों को बताया गया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी है।

filariasis

यह बातें तरयासुजान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य निरीक्षक संजय सिंह ने कहीं । उन्होंने कहा कि अगले माह फाइलेरिया मुक्ति अभियान चलेगा। इसके लिए तैयारी चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली एक संक्रामक बीमारी है। व्यक्ति किसी भी उम्र में फाइलेरिया से संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया के लक्षण हाथ और पैर में सूजन (हाथीपाँव ) और डाईड्रोसील ( अंडकोष में सूजन) है।

पीसीआई संस्था के सोशल मोबलाइजेशन को-आर्डिनेटर( एसएमसी) विश्वजीत ओझा ने उपस्थित शिक्षकों और स्कूली बच्चों को फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मुक्ति अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली दवाओं का सेवन जरूर करें। बीमारी से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। घरों के आसपास पानी न इकट्ठा होने दें।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुशवाहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती देवी के साथ छात्र-छात्राओं मे अजिवा खातून, अरविंद शर्मा, उल्का तिवारी, गोले वर्मा, जान्सी, विवेक और करन के नाम प्रमुख हैं ।

फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने से फायदा

तरयासुजान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित राय ने बताया कि दवा फाइलेरिया के परजीवी को मार देती है, हाथीपाँव व हाइड्रोसील जैसी बीमारी से बचाने में मदद करती है। दवा पेट में अन्य खतरनाक कीड़ों को भी खत्म करती है। खुजली तथा जूं के भी खात्मे में भी मदद करती है।उन्होंने बताया कि फाइलेरिया के रोकथाम के लिए एमडीए ( मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) के दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवा अवश्य खाएं। दवा नि:शुल्क है।

इन बातों का रखें ख्याल

– दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती व गंभीर रूप से बीमार को दवा नहीं खानी है।
– दवा उम्र और ऊंचाई के आधार पर दी जाती है।
– दवा खाली पेट नहीं खानी है।
– दवा स्वास्थ्य कर्मी के सामने खानी है।

Related News