उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगाई मुहर, जानिए क्या होगा आपको फायदा

img

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्‍यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुुुई। आपको बता दें कि बैठक में 24 फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में आगरा और शाहजहांपुर नगर निगमों की सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी मि‍ली। साथ ही नई नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव पास हु‍आ।

गौरतलब है कि इस कैबिनेट बैठक के दौरान एक बाद अहम फैसला लिया गया है. बता दें कि मनरेगा मजदूरी में देरी होने पर अफसरों को 9 रुपए रोज हर्जाना देने का फैसला भी लि‍या गया। बुंदेलखंड-विंध्याचल पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई योजना को भी मंजूरी मि‍ली ।

24 फैसलों पर मुहर

बुंदेलखंड-विंध्याचल पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई योजना को मंजूरी

मनरेगा मजदूरी में देरी होने पर अफसरों को 9 रुपए रोज हर्जाना देने का फैसला

हथरस, महराजगंज, जलालपुर, मेहंदावल और आनंदनगर नई नगर पालिका बनेगी

लखनऊ में मोहलालगंज तहसील मुख्यालय कस्बा नगर पंचायत बनेगी, सुलतानपुर में लभुवा नगरपंचायत बनेगी।

यूपी विधानसभा और विधान परिषद के शीतकालीन सत्र का सत्रावसान

सीएम बनने के बाद उद्धव ने मुस्लिमों को लेकर किया बड़ा ऐलान, बदल दिया फडणवीस का ये चौंकाने वाला फैसला

Related News