उत्तराखंड : आपदा की भेंट चढ़े 11 ट्रैकर्स, बर्फ में दबे मिले सात शव, दो का किया गया रेस्क्यू, दो…

img

उत्तराखंड। उत्तराखंड से हिमाचल के लिए ट्रैकिंग पर निकले 11 ट्रैकर्स भी आपदा का शिकार हो गए। ये लोग जब निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचे तो इनकी तलाश शुरू की गयी। इसके बाद 11 टैंकर्स में से 7 के शव बरामद कर लिए गया हैं जबकि 2 ट्रैकर्स को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं 2 लोग अभी भी लापता हैं। ये दल 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के हर्षिल से हिमाचल के छितकुल के लिए ट्रैकिंग पर निकला था लेकिन खराब मौसम की वजह से फंस गया।

trackers

लापता ट्रेकर्स में 7 लोग पश्चिम बंगाल के हैं, 1 दिल्ली और तीन उत्तराखंड के ही हैं। इनके निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचने पर ट्रेकर एजेंसी ने आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने वायु सेना की मदद से हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कार्य शुरू किया और दो सदस्यों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं, 7 के शव बरामद किए गए हैं जबकि दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है। रेस्क्यू किये गए दो लोगों में एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि ये दल 17-19 अक्टूबर के बीच लमखागा पास के निकट से ही लापता हो गया था। बता दें कि लमखागा पास सबसे कठिन दर्रे में से एक है। ये दर्रा किन्नौर जिले को उत्तराखंड के हर्षिल से जोड़ता है। इन ट्रेकर्स की तलाश के लिए आर्मी, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त ऑपरेशन चला रही है।बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम को ट्रेकर्स के शव अलग अलग जगहों पर में बर्फ में दबे मिले।

लमखागा दर्रे

उत्तराखंड सरकार ने समुद्र तल से 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित लमखागा दर्रे पर इस टीम के लापता होने की सूचना हिमाचल प्रदेश सरकार को दी थी। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने के बाद आईटीबीपी और सेना के अधिकारियों से संपर्क किया गया और बचाव अभियान शुरू किया था। अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों का रेस्क्यू किया गया, उनमें से एक ट्रेकर और एक गाइड है।

इनके शव मिले

विकास मेकल (राघव पुर नेपाल गंज 24 परगना बंगाल), सौरभ घोष (नेपाल गंज 24 परगना बंगाल), सुभियान दास (10/1A भट्टाचार्या जी इस्ट्रेट कालीघाट बंगाल), अनिता रावत (M 95 हरिनगर दिल्ली), तन्मय (किशन नगर कोलकाता बंगाल) के शव बरामद हुए हैं. जबकि दो शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

इन्हें किया गया रेस्क्यू

वहीं, मिथुन दारी (विष्णु पुर अंदरमानी नेपाल गंज 24 परगना बंगाल) और गाइड देवेंद्र सिंह (उत्तरकाशी पुरोला) का रेस्क्यू किया गया है।

Related News