उत्तराखंड में लगातार बढ़ता जा रहा करोना संक्रमण, जानें किन शहरों में बरस रहा इसका कहर

img

उत्तराखंड॥ राज्य में पिछले 24 घंटे में 09 जिलों में कोरोना के 128 नए मरीज मिले हैं और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख एक सौ अठारह पहुंच गया है। प्रदेश में कुल 415 बूथों पर कोरोना बचाव के लिए 14 हजार 942 लोगों को दूसरे चरण के अंतर्गत वैक्सीनेशन किया गया। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों से ए​हतियात बरतने की सलाह दी गई है।

corona new satrain

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से मंगलवार को कुल आठ हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि आठ हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई और छह हजार के करीब सैंपलों की जांच होना अभी बाकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 3.67 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.10 प्रतिशत है।

देहरादून में सबसे ज्यादा 48, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 12, पौड़ी में नौ, यूएसनगर में 22 और उत्तरकाशी जिले में सात,राज्य के अल्मोड़ा जिले में तीन, बागेश्वर में दो, चमोली में पांच, लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में मंगलवार को एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 100118 पहुंच गई है। राज्य में अभी तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 95 हजार से अधिक है और विभिन्न अस्पतालों में 1696 मरीज भर्ती हैं।

प्रदेश में एम्स ऋषिकेश और जेएलएन अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1713 हो गया है। मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोर की संख्या बढ़कर चार हो गई। देहरादून जिले में बनाए गए इन सभी कंटेनमेंट जोन में एक मसूरी, एक नेहरू कॉलोनी, एक लक्ष्मणचौक जबकि एक गुमानीवाला ऋषिकेश में बनाया गया है।

देहरादून जिले में जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। मंगलवार को जिले में 3238 लोगों की जांच कराई गई है। सीएमओ डॉ. अनूप डिमरी का कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें बस एहतियात बरतनी है। भीड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करना है और मास्क एवं सेनेटाइजर का लगातार प्रयोग करना है। विभाग द्वारा जांच एवं सर्विलांस पर पूरा जोर है।

राजधाीन देहरादून के घंटाघर और आशारोड़ी पर मुफ्त कोविड जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से दोनों स्थानों पर रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। पहले दिन घंटाघर पर 35 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया।

मंगलवार को कोविड प्रसार की रोकथाम के लिए आयोजित बैठक में एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर के सभी बाजारों और सार्वजनिक वाहनों में कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। संबंधित दुकानदारों और वाहन चालकों को इन नियमों का पालन करवाना होगा।

415 केन्द्रों पर कुल 14942 लोगों को लगा टीका

वहीं, टीकाकरण के दूसरे चरण के अंतर्गत कुल 415 केन्द्रों पर कुल 14942 लोगों को टीका लगाया गया। जिममें 60 से अधिक आयु के 11493 बुजुर्गों और 45-59 साल के 1670 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं फ्रंट लाइन वर्कर 1380 और 399 स्वास्थ्य वर्कर को टीका लगाया गया। देहरादून में 100 बूथों पर 3616 बुजुर्गों और 45 से 59 साल के 291 लोगों को वैक्सीनेशन किया गाय। जबकि 188 हेल्थ और 178 फ्रंट लाइन वर्कर को टीकाकरण किया गया। अब तक प्रदेश में 1.22 लाख लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। साठ साल से ऊपर के आयु वर्ग में 3.24 लाख लोगों को प्रथम चरण का टीका लगाया जा चुका है।

Related News