उत्तराखंड: इस अस्पताल में 300 बेड कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व, इतने वेंटिलेटर भी तैयार

img

कोरोना वायरस से दुनियाभर में कहर मचा हुआ है, ऐसे में कई देश इस बीमारी से निपटने कि तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं उत्तराखंड सरकार भी इसको लेकर तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 300 बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। अस्पताल में 36 वेंटिलेटर व आईसीयू बेड की व्यवस्था करवा दी गई है।

वहीं इसके अलावा आज के बाद अस्पताल में केवल प्रसव एवं बाल रोग विभाग ही नियमित रूप से अपनी सेवाएं देंगे। बाकी विभागों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार है।

बता दें कि अस्पताल के मरीजों के लिए बेड आरक्षित कर दिए गये हैं। इमरजेंसी भी की जाए इस दिशा में काम चल रहा है। अस्पताल में कोरोना ना का कोई भी पॉजिटिव रोगी मिलता है तो उसका इलाज कर रहे डॉक्टर व स्टाफ घर नहीं जाएंगे। उनके लिए रहने व खाने की व्यवस्था अलग ही की जाएगी।

इसके साथ ही अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्टाफ को घर जाने से पहले स्टाफ रूम में ही नहाकर कपड़े बदलने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिससे कि कोरोना का संक्रमण किसी भी तरह अस्पताल से बाहर ना फेल पाए। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं को देखने के लिए काम जोरों पर चल रहा है। ऐसे में शुक्रवार तक मुख्यमंत्री का दौरा भी हल्द्वानी में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं अन्य अधिकारी भी हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में बैठक करेंगे। जिसमें कुमाऊ में कोरोना से निपटने की तैयारियों पर चर्चा होगी।

अमेरिका ने ईरान पर फिर लगाया BAN, कहा- ये काम करने की अनुमति नहीं मिलेगी

Related News