Zika Virus को लेकर सतर्क हुआ उत्तराखंड, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

img

देहरादून। उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कई जिलों में फैले जीका वायरस (Zika Virus) को देखते हुए अब पडोसी राज्य उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। डेंगू की तरह लोगों को बीमार करने वाले जीका वायरस को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं।

zika virusदेहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक शुक्रवार को ही केरल के किसी कॉलेज के छात्रों का नए तरह के वायरस (Zika Virus) से बीमार होने की जानकारी मिली है। इस बीमारी में मरीज को पेट संबंधी दिक्कतें हो रही हैं। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पैर पसार चुके जीका वायरस को देखते हुए देहरादून जिले के सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि केरल और कानपुर आदि जगह से आने वाले मरीज (Zika Virus) जिनमें इस तरह के लक्षण दिखाई दें उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर जरूर नोट कर लें ताकि समय-समय पर उनकी मॉनीटिरिंग की जाती रहे। सीएमओ ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी तरह का बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत और पेट में गड़बड़ी जैसे लक्षण हों तो बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा न लें।

Uttarakhand: सीओ सिटी को हटाने की मांग को लेकर फिर धरने पर बैठे एमबीपीजी कॉलेज के छात्र
Uttarakhand CM Dhami ने 100 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
T20 World Cup में हार के बाद पाकिस्तान की टीम इस देश में पहुंची, खेलगी टेस्ट मैच
Corona Vaccine बनाने वाली कंपनी अब लाभ कमाने के लिए करेगी ये काम, जानिए पूरी डिटेल्स
Pakistan में इस जगह पर हुआ एक बड़ा धमाका, इतने पुलिसकर्मी मरें, इलाके में दहशत
जीका वायरस को लेकर सतर्क हुआ उत्तराखंड, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने आपदा अनुसंधान केंद्र को लेकर किया बड़ा ऐलान, कहा- राज्य में जल्द ही…
Related News