Uttarakhand Assembly Election 2022: शाह का दौरा 16 से , BJP ने बनाई रणनीति

img

Uttarakhand Assembly Election 2022, उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी बीजेपी (BJP) पूरी तरह से कमर कस रही है। वह फिर से चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज को तैयार है। लिहाजा बीजेपी के केंद्रीय नेता भी पहाड़ी राज्य का बराबर दौरा कर रहे हैं। इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अब 16 अक्टूबर से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अमित शाह के दौरे को देखते हुए बीजेपी संगठन की रणनीति तैयार कर रही है। बीजेपी उत्तराखंड में संगठन के कामकाज को बेहतर करने की रणनीति तैयार करने के साथ ही अब तक के संगठन द्वारा किये गए कार्यो को भी उनके सामने रखेगी।

Amit Shah : Uttarakhand Assembly Election 2022

20 सूत्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार (Uttarakhand Assembly Election 2022)

उत्तराखंड में भाजपा ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया है। इन कार्यक्रमों को नवंबर के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। अगर कार्यक्रमों की बात करें तो इसमें बीजेपी 15 दिनों का घर-घर सम्पर्क कार्यक्रम करेगी। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वितों का लाभार्थी सम्मेलन करने समेत अन्य काम शामिल हैं। बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है भाजपा राज्य में लगातार जनहित के कार्य कर रही है। पार्टी उत्तराखंड के विकास को समर्पित है। लिहाजा हमें दोबारा से 2022 में जनता सेवा करने का मौका देगी। (Uttarakhand Assembly Election 2022)

दुष्यंत गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपने शासन काल में कोई भी विकास कार्य नही किया था इसलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया। खुद सीएम रहे हरीश रावत को दो जगह से चुनाव हार गए थे। उन्होंने कहा इस विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का कोई असर नही होगा। कांग्रेस अब यहां आखिरी सांस ले रही है। (Uttarakhand Assembly Election 2022)

Lakhimpur Kheri News: राकेश टिकैत का विवादित बयान, बोले- बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत ‘एक्शन का रिएक्शन’ मात्र

उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी जारी, पड़ेगी बहुत ज्यादा ठंड, जानिए अपने राज्य का हाल

Related News