चारधाम यात्रा को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने लिया ये बड़ा फैसला, जनता हुई खुश

img

देहरादून॥ सीएम तीरथ की अध्यक्षता में बीती शाम को सचिवालय में आयोजित मंत्रिमंडल की मीटिंग में एक जुलाई से स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने समेत कई अहम फैसले लिए गए। चारधाम यात्रा को लेकर देवस्थानम बोर्ड और जिला प्रशासन से समन्वय के लिए एक-एक सीनियर अफसर की तैनाती की जाएगी। यात्रा को लेकर जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी।

Tirath Singh Rawat

मंत्रिमंडल की मीटिंग के बाद सचिवालय मीडिया सेंटर में शासकीय प्रवक्ता और मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं हल्द्वानी से विधानसभा सदस्य डॉ. इन्दिरा हृदयेश के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त किया गया।

मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल में चारधाम यात्रा को एक जुलाई से स्थानीय लोगों के दर्शन के लिए प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। पहले ये यात्रा श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ तीन जिलों चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के लिए ही शुरू की जाएगी। साथ ही कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य होगी।

वहीं, चारों धामों पर देवस्थानम बोर्ड और जिला प्रशासन से समन्वय के लिए एक-एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती होगी। यात्रा के दौरान संबंधित एस.ओ.पी. को लागू करने के लिए निगरानी का कार्य करेगा। सभी तीर्थ पुरोहितों को वैक्सीन लगाई जाएगी। स्थानीय नागरिकों को दर्शन के लिए आर.टी.पी.सी.आर. या रैपिड एंटीजन टेस्ट के साथ अनुमति दी गई।

 

Related News