वीडियो कॉल कर उत्तराखंड के सीएम धामी ने ऋषभ पंत को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

img

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रिषभ पंत को उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश का राजदूत (एम्बेसडर) नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने एक वीडियो कॉल पर दी। इस पर रिषभ ने धन्यवाद भी दिया।

dhami with pant

आपको बता दें कि  रिषभ फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ साउथ अफ्रीका में हैं। दिग्गज क्रिकेटर रिषभ पंत का जन्म हरिद्वार में हुआ था। उन्होंने बाद में घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया।

दिग्गज क्रिकेटर रिषभ पंत से उत्तराखंड के सीएम ने वीडियो कॉल पर बातचीत की और उनकी खैरियत पूछी। धामी ने यह भी पूछा कि वह अपने राज्य कब आएंगे।

पंत को ब्रांड एंबेसडर बनाने का ये है मकसद

तो वहीं वीडियो क्लिप साझा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने लिखा, भारत के बेस्ट क्रिकेटरों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के बेटे रिषभ पंत को सरकार ने उत्तराखंड का ब्रांडएंबेसडर (राजदूत) बनाया है. हमारे इस निर्णय का मकसद प्रदेश के नौजवानों को खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

 

 

Related News