उत्तराखंड आपदा : अब तक इतने शव बरामद, इतने लोगों की लापता होने की पुष्टि

img
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य के चमोली जिले के आपदाग्रस्त इलाके में रात्रि विश्राम किया और आज सुबह उन्होंने जोशीमठ स्थित आईटीबीपी अस्पताल में घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उसके बाद मुख्यमंत्री ने इलाके का एरियल सर्वे किया और आपदा प्रभावित लाता गांव पहुंचे।
Uttarakhand disaster

टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस बीच तपोवन स्थित पॉवर प्लांट की बड़ी टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार अबतक कुल 29 शव मिल चुके हैं। हालांकि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने आज सुबह 08 बजे तक 26 शव मिलने और 206 लोगों के लापता होने की जानकारी दी थी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार को देहरादून से जोशीमठ पहुंचे थे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली और उन्हें जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि विश्राम भी वहीं पर किया। कल ही मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित सीमांत क्षेत्र लाता गांव जाने का फैसला किया और नागरिक प्रशासन ने आनन-फानन में वहां एक अस्थाई हेलीपैड का निर्माण किया। मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्र में लगातार लोगों के संपर्क में हैं, राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री जोशीमठ स्थित आईटीबीपी के अस्पताल में भर्ती उन घायलों से मिले, जो इस आपदा में टनल में फंस गए थे। रेस्क्यू टीम ने टनल से 12 लोगों को सुरक्षित निकाला था। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में उनसे मिलकर उनकी हौसला अफजाई की और उन्हें फल आदि भेंट किए।

कई लोगों को बचाया

टनल में पानी और गाद आने पर ये लोग ऊपरी हिस्से में सरिये आदि के सहारे कई घंटे तक अपनी जिंदगी बचाने के लिए लटके रहे थे, जिन्हें बचाव दल ने पहुंचकर बचाया था। इन लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इसके कारण उन्हें बहुत बदन दर्द है लेकिन चिकित्सकों ने बताया ये जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने आज सुबह हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित इलाके का एरियल सर्वे किया। उसके बाद वह मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीमांत गांव क्षेत्र लाता रवाना हो गए। रविवार को तपोवन क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी मे जिले के जोशीमठ ब्लाक के सीमांत क्षेत्र के 13 गांवों का सड़क संपर्क टूट गया था। इस आपदा से सीमांत क्षेत्र के रैणी पल्ली, पैंग, लाता, सुराईथोटा, सुकी, भलगांव, तोलमा, फगरासु, लोंग सेगडी, गहर, भंग्यूल, जुवाग्वाड, जुगजू गांवों से सड़क संपर्क अभी कटा है। यहां के ग्रामीणों का हालचाल जानने आज स्वयं मुख्यमंत्री लाता पहुंचे। इन इलाकों में रह रहे लोगों को प्रशासन द्वारा खाने पीने और दवाएं आदि आवश्यक चीजें मुहैया करा रहा है।
उधर, आपदा प्रभावित इलाके में आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, वायुसेना, एसएसबी और पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन की रेस्क्यू टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। तपोवन में पावर प्लांट की बड़ी टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल रेस्क्यू टीम टनल में 180 मीटर तक अंदर पहुंच चुकी है।
Related News