उत्तराखंड सरकार बहुत साहसी है, जानिए हरदा ने ऐसा क्यों कहा

img

देहरादून॥ Corona virus से पूरे विश्व में आतंक फैलाया है और कई जगह की सरकारें हिल गई है। स्वास्थय विभाग चिंतित है। कोरोना 124 देशों में फैल गया है तो अब विदेश यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी सहित कई दिग्गज सांसद-मंत्री विधायकों ने Corona virus से बचने की सालह लोगों को दी। इन सबके बीच आखिर हरदा कैसे चुप रहते हैं। जी हां इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने Corona virus को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला किया। हरदा ने पीएम मोदी सहित सीएम त्रिवेंद्र रावत को लपेटे में लिया।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी सलाह देते हैं कि Corona virus से लड़ने के लिये आवश्यक है कि, आप भीड़-भाड़ से बचें। हम जैसे लोग होली मिलन कार्यक्रम स्थगित कर देते हैं। उत्तराखंड की सरकार बहुत साहसी है, वो 3 साल का जश्न मनाने के लिये 11-12 करोड़ रूपया खर्च करने जा रही है। सूचना विभाग, उसके लिये जिले-जिलों में धनराशि जारी कर रहा है। माननीय विधायकगण, जश्न के हीरो हो गये हैं। धन्य हो, त्रिवेंद्र सरकार। मेरे मन में सवाल उठ रहा है, काश इस पैसे को Corona virus से लड़ने के लिए, ढांचा खड़ा करने के लिये, चिकित्सालयों पर खर्च किया जाना चाहिये।

पढ़िए-नहीं रहे सपा नेता मुलायम सिंह यादव, खबर सुनकर सपाइयों में दौड़ी शोक की लहर

Related News