उत्तराखंड सरकार 21 सितंबर से नहीं खोलेगी स्कूल

img

उत्तराखंड, 15 सितम्बर, यूपी किरण। उत्तराखंड में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीजों को देख कर त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य में 21 सितंबर से स्कूल नहीं खोलेगी । उत्तराखंड सरकार का यह फैसला उन अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है जिनके लिए प्राइवेट स्कूलों से लगातार बच्चों को भेजने के लिए टेलीफोन किए जा रहे हैं ।

 

प्राइवेट स्कूलों के संचालकों की ओर से लगातार छात्र-छात्राओं के माता पिता को फोन करने की शिकायतें लगातार आ रही हैं । त्रिवेंद्र सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि कोरोना संक्रमण का आंकलन किया जा रहा है। यदि जरूरी महसूस हुआ तो सरकार स्कूलों को नहीं खोलेगी।

मालूम हो कि अनलॉक-4 के तहत केंद्र सरकार ने स्कूलों को 50 फीसदी शिक्षक-कार्मिक क्षमता के खोलने की अनुमति दी है। इसके साथ ही नवीं से 12 वीं कक्षा तक के छात्रों को शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए आने की छूट भी दी है। इसके लिए उन्हें अपने अभिभावकों से अनुमति जरूर लेनी होगी। राज्य में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सरकार का मानना है कि इस स्थिति में रियायत देना नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी शैक्षिक संस्थानों को 30 सितंबर तक बंद रखने की व्यवस्था दी है

Related News