उत्तराखंड : जानिए किसको लगी पहली कोरोना वैक्सीन, इतने लोगों को लगेगा टीका

img
ऋषिकेश। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले डॉक्टर, सफाईकर्मी , पत्रकार ,पुलिसकर्मी की शृंखला में चिकित्सकों सहित चिकित्सालय के अन्य 100 कर्मचारियों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने से पूर्व उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी और राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र सिंह तोमर ने कोविड टीकाकरण केंद्र का  निरीक्षण किया।
corona vaccine campaign online training

ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में पहली वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मी को लगी

उप जिला अधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश में कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने का सेंटर राजकीय चिकित्सालय को बनाया गया है । यहां प्रथम चरण में 100 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है । राजकीय चिकित्सालय में शनिवार सुबह 10ः30 बजे सबसे पहले  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के स्वास्थ्य कर्मी शिव सिंह नेगी और इसके बाद डॉ.विजेयस भारद्वाज सीनियर सर्जन को टीका  लगाया गया।
राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत 148 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रथम चरण में 100 लोगों को चयनित किया गया।
Related News