Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में बारिश का कहर, 47 लोगों की हुई मौत, जारी है तबाही

img

Uttarakhand Latest News. राज्य में दिन प्रतिदिन हल्की वर्षा हो रही है। ऐसे में कई जगहों पर बाढ़ एवं भूस्खलन की घटनाएं घट रही हैं। तो वहीं जिले उत्तरकाशी में गोमुख ट्रैक पर भयावह बारिश के चलते 25-30 ट्रैकर फंस गए थे। बचाव दल ने सभी ट्रैकर को बचा लिया है।rainfall- Uttarakhand Latest News

 

हालांकि, बचाव कार्य के दौरान State Disaster Response Force (SDRF) टीम को बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। बचाव दल ने सूचना देते हुए बताया है कि सोमवार रात्रि इन सभी ट्रैकर्स का रेस्क्यू किया गया। ट्रैकर की टीम गोमुख ट्रेक पर सोमवार को देवगड़ में भूस्खलन के बाद बाधित हुए यातायात की वजह से फंस गई थी। (Uttarakhand Latest News)

अवगत करा दें कि राज्य में वर्षा से सम्बंधित घटनाओं में अब तक 47 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 42 मरने वाले कुमाऊं क्षेत्र से रहने वाले हैं। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। NDRF ने उत्तराखंड में 15 टीमें तैनात की हैं। (Uttarakhand Latest News)

सवेरे सवेरे महंगे पेट्रोल डीजल पर जनता को एक और करारा झटका, सीधे 6.30 रुपए का॰॰॰

पश्चित उत्तर प्रदेश के दिग्गज जाट नेता हरेंद्र मलिक ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, अब इस पार्टी को करेंगे ज्वाइन

Horoscope Daily: आज कर्क रा​शि वालों के लिए मंगल का परिवर्तन सुखद होगा

Shilpa Shetty और Raj Kundra ने इस एक्ट्रेस पर ठोका मानहानि का केस,मांगा 50 करोड़ का मुआवजा

Related News