उत्तराखंड- विधायक खरीद-फरोख्त स्टिंग मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ी, केस दर्ज

img

देहरादून ।। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। पी.चिदंबरम के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया है। विधायक खरीद-फरोख्त स्टिंग मामले में CBI ने ये केस दर्ज किया है।

अब 20 सिंतबर को नैनीताल हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई होगी। बता दें कि 2016 में सामने आए स्टिंग वीडियो मामले CBI के केस दर्ज किया है। जांचएजेंसी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की अदालत को मंगलवार (03सिंतबर) को सूचित किया कि वह पूर्व सीएम के खिलाफ स्टिंग वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज करेगी।

पढ़िए- अभी-अभी कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की बिगड़ी तबीयत, खबर लगते ही हॉस्पिटल में उमड़ी समर्थकों की भीड़

इस मामले पर पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि स्टिंग का पूरा सत्य सबके सामने आना चाहिए। उसका न्यायिक विश्लेषण बहुत जरूरी है। रावत ने कहा कि यह जो स्टिंग कल्चर यहां आया है, जिसमें दो और स्टिंग हुए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि माल बरामद करने वाला वहां साहूकार है और जिसके घर में डकैती पड़ी वह अपराधी है।

रावत ने कहा अगर CBI मुझे आज भी बुलाना चाहे तो मैं जाने को तैयार हूं। मेरा अपना सोचना है कि मेरे जीवन काल में इसबात का खुलासा हो जाए कि वास्तविकता क्या है? मैं CBI के साथ पूरा सहयोग करुंगा और न्यायपालिका पर हमें पूरा भरोसा है, क्योंकि न्यायपालिका ही थी जिन्होंने एक इतिहास बनाया और एक बर्खास्त सीएम को वापस सीएम की कुर्सी पर बैठाया था! हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही एक बर्खास्त सरकार वापस हुई!

फोटो- फाइल

Related News