उत्तराखंड- समय से पहले पहुंचा मानसून, इन स्थानों पर होगी तूफानी बारिश, जानें

img

उत्तराखंड का मौसम गर्मियों में राहत देने वाला हो गया है। बीते साल की तुलना में इस साल बरसात लगभग एक हफ्ते पहले पहुंच गया है। बीते कल से ही प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून का आगमन हो गया है। कई जगहों पर इस मानसून के कारण अच्छी वर्षा भी हुई है। मौसम विज्ञान विभाग की माने तो सामान्य तौर पर 20 जून तक मानसून पहुंचता है लेकिन इस बार पहले ही पहुंच गया है।

weather alert Rain

मौसम महकमे के अनुसार गत वर्ष 22 जून को मानसून उत्तराखंड पहुंचा था और 24 जून से पूरे प्रदेश में अपना प्रभाव दिखाना प्रारंभ कर दिया था। क्षेत्रीय मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक साउथ पश्चिम मानसून की वजह से आने वाले दिनों में बारिश तेज होगी। 24 घंटों में उत्तरकाशी में 490 मिलीमीटर बारिश हुई गई है।

रुद्रप्रयाग और देहरादून जनपद के कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है। आगामी चार दिनों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट घोषित किया है। रोहित थपलियाल के अनुसार सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, मंगलवार को पिथौरागढ़ के साथ-साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और नैनीताल जनपदों में अच्छी वर्षा की संभावना है। ये स्थिति 17 जून तक रहेगी। मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है।

मौसम महकमे ने पूर्वानुमान में उत्तराखंड के कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है जबकि नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं मंडल में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी तथा तेज बौछार पड़ेगी।

Related News