उत्तराखंड- 16 अगस्त से खुलेंगे पांच से ज्यादा जूनियर हाईस्कूल, कोविड नियमों के सख्त पालन के आदेश…

img

देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना काल के बाद से बंद पड़े स्कूल 16 अगस्त यानि सोमवार से खुलेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सोमवार से पांच हजार से अधिक सरकारी एवं निजी जूनियर हाईस्कूल खुलेंगे। इसके लिए सभी स्कूलों में कोविड गाइड लाइन का सख्त पालन और स्वच्छता का विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

कोविड के खिलाफ प्रदेश सरकार का रवैया सख्त है। कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालने करते हुए स्कूल खुलने के दौरान सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्कूलों के खुलने से पहले सभी स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा।

बता दें, प्रदेश में पांच हजार से अधिक सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूल हैं। शासन की ओर से पूर्व में इन स्कूलों को दो अगस्त से खोलने के आदेश हुए थे, लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि दो अगस्त के बजाए इन स्कूलों को 16 अगस्त से खोला जाएगा। विभाग ने दो अगस्त से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला था।

हालांकि, अभी प्राथमिक विद्यालय नहीं खुलेंगे। स्कूल खोले जाने को लेकर शासन की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक यदि कोई छात्र बिना मास्क स्कूल आता है तो ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल को मास्क की व्यवस्था करनी होगी। बता दें कि, प्रदेश में 2618 सरकारी जूनियर हाईस्कूल हैं, 206 सहायता प्राप्त, 12 अन्य सरकारी एवं 2616 निजी स्कूल हैं।

Related News