uttarakhand news: उत्तराखंड में हाल ही में हुई भयंकर बारिश के बाद लोगों की चिंताएं कम नहीं हो रही हैं. भारी बारिश के कारण राज्य में कई सड़कें भी बंद हैं. सड़क बंद होने से पर्यटकों समेत ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम की वजह से सड़क बंद थी और 46 वर्षीय एक महिला को पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाया गया. ये दिल दहलाने वाली घटना पिथौरागढ़ जिले की है। एलागाड़-जुम्मा सड़क पिछले दो माह से नहीं खुल पाई है।
इस कारण गांव वालों की चिंता कम नहीं हो रही है. पीएमजीएसवाई के तहत बनी एलागाड़-जुम्मा सड़क बंद होने के कारण ग्रामीण बीमार महिला को दस किमी तक पीठ पर उठाकर ले गए और सीएचसी ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, कीड़ी देवी (46) पत्नी कल्याण सिंह के पेट में दर्द होने पर उनके घरवालों ने करीबन दस 10 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया। फिर वहां से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और सामाजिक सेवक पवन सिंह धामी ने पीठ पर दो किलोमीटर तक बंद सड़क के ऊबड़ गाबड़ मार्ग से लेकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। तत्पश्चात, बीमार महिला को सीएचसी धारचूला तक पहुंचाया गया।
--Advertisement--