Uttarakhand News Today: मुख्यमंत्री सचिवालय का औचक निरीक्षण कर सीएम धामी ने कहा-सूचनाओं पर समयबद्धता के साथ हो निस्तारण की कार्रवा

img

Uttarakhand News Today.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय एवं घोषणा अनुभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीएम ने घोषणा अनुभाग के स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही का निरीक्षण करने के साथ ही इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि घोषणा अनुभाग में प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर समयबद्धता के साथ त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनहित को ध्यान में रखते हुए की गई घोषणायें धरातल पर दिखाई दें तथा आम जनता को उसका लाभ मिल सके।Uttarakhand News Today- Cm Dhami

घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्धता के साथ हो-सीएम उत्तराखंड

सीएम उत्तराखंड (Uttarakhand News Today) ने कहा कि घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्धता के साथ हो यह हमारा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से आम जनता की बड़ी अपेक्षायें रहती हैं। अतः जन अपेक्षाओं के समाधान के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य प्रणाली के सरलीकरण एवं समस्याओं के समाधान की भावना के साथ यदि हम अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो जनता में सरकार के प्रति विश्वास का भाव जागृत होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त होने वाली जन शिकायतों एवं समस्याओं से सम्बन्धित आवेदनों का निस्तारण भी त्वरित गति से किया जाए, साथ ही आवेदकों को भी उनके निवेदनों पर की गई कार्यवाही की सूचना उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, संयुक्त सचिव संजय टोलिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (Uttarakhand News Today)

Uttarakhand: भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Viral Video: एयरपोर्ट पर छोटी बच्ची की ये क्यूट हरकत देख मुस्करा उठे सुरक्षाकर्मी, देखें…

Sharad Purnima :ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, जानिए पूजन विधि और मंत्र

किसान ने खेत में उपजाया इतना बड़ा कद्दू कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड ,जानें कितना है वजन

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया 105 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

Related News