उत्तराखंड: तीसरे दिन भी कोरोना का कोई नया केस नहीं, CM ने मेडिकल टीम को सराहा

img

कोरोना का कहर लगातार देश में बढ़ते ही जा रहा है, ऐसे में उत्तराखंड में बुधवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और एम्स ऋषिकेश की लैब से कुल 35 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इनमेें से किसी भी सैंपल में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई।

वहीं कोरोना के केस रुकने के साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। दरअसल राज्य में पाए गए सात कोरोना पॉजीटिव लोगों के संपर्क में 1149 लोगों के आने और दिल्ली की तबलीगी जमात में राज्य के लोगों के भी शामिल होने की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ था।

वहीं इस बीच मंगलवार को कुल 77 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे जिसमें बुधवार को 35 की रिपोर्ट आई लेकिन किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। इससे सरकार ने बड़ी राहत महसूस की है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिए जनता को संबोधित करने के दौरान कोरोना से लड़ाई में किए जा रहे प्रयासों के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.अमिता उप्रेती और उनकी पूरी टीम की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने CORONA को लेकर अचानक लोगों से की बड़ी अपील, बोले- इस चीज का करें सेवन

Related News