उत्तराखंड: कोरोना से जंग के लिए तैयार होगे प्री फेब्रिकेटेड अस्पताल, 500 बेड से होंगे लैस

img

कोरोना वायरस कि गंभीरता को देखते हुए सभी प्रदेशों कि सरकार कई बड़े कदम उठा रही है. आपको बता दें की ऐसे में उत्तराखंड सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में 500 बेड के प्री फैब्रीकेटेड अस्पताल बनाएगी।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गुरुवार शाम को देहरादून और नैनीताल जिले के जिला अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें अस्पताल के लिए जमीन तलाशने के निर्देश हैं।

गौरतलब है की गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में 500 बेड के प्री फैब्रीकेटेड अस्पताल के लिए पांच एकड़ जमीन देहारादून और हल्द्वानी में तलाशने के लिए कहा है। कहा कि जरूरत पड़ी तो यह अस्पताल कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व होंगे। वहीं उत्तराखंड में अब तक पांच कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं।

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है, जो दिल्ली में फंसे प्रदेश के नागरिकों के खाने पीने के लिए खर्च किए जाएंगे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं सहित मजदूरों के लिए 1070 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

आपको बता दें की मुख्यमंत्री  उत्तराखंड के नागरिक जो प्रदेश से बाहर लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं उन्हे हर संभव मदद दी जाएगी। उनके रहने, खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश के नागरिकों को खाने-पीने और रहने की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इन लोगों ने छिपाई जानकारी, इसलिए CORONA का खतरा बढ़ा

Related News