Uttarakhand Rain: बारिश ने तोड़ा इतने सालों का रिकॉर्ड, 46 लोगों की गई जान, कई लापता

img

उत्तराखंड। उत्तराखंड में कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने चारों ओर तबाही मचाई रखी है। इस बारिश ने 107 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। राज्य के कुमाऊं के मुक्तेश्वर में बरसात ने 107 साल का रिकॉर्ड तोड़ा  है वहीं पंतनगर में 31 साल का पुराना रिकॉर्ड तोडा है। मौसम विभाग के मुताबिक मुक्तेश्वर में बीते 24 घंटों में 340.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इससे पहले साल 1994 में यानी 107 साल पहले यहां18 सितंबर 1914 में 254.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी।

Uttarakhand Rain

गौरतलब है कि देवभूमि में बीते 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक तबाही वाली बारिश हुई है। हालाँकि मौसम विभाग ने पहले ही इसके लिए लोगों को अलर्ट कर दिया था लेकिन कुमाऊं में बारिश इस कदर बरसी की रिकॉर्ड तो टूटे ही कई लोगों की जान भी चली गई। मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो मुक्तेश्वर में 107 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है वहीं पंतनगर में 31 सालों का रिकॉर्ड टूटा है।

अभी तक हुई मौतें

देवभूमि उत्तराखंड में बारिश के तांडव से अभी तक 46 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 11 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर हैं। उत्तराखंड में जिलेवार मौतों के आंकड़ों को देखें तो चम्पावत-5, पौड़ी-3, पिथौरागढ़ 1, नैनीताल 28, अल्मोड़ा 6, उधमसिंह नगर 2 और बागेश्वर में 1 मौत हुई है।

Related News