उत्तराखंड : पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के इतने हजार नए पॉजिटिव केस, 80 की मौत

img

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3658 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और 80 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना के 8006 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल राज्य में अभी 68 हजार 643 एक्टिव केस हैं।

corona

उत्तरकाशी में 71 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई

राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा गुरुवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 182, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, चंपावत में 93, देहरादून में 566, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 414, पौड़ी में 151, पिथौरागढ़ में 189, रुद्रप्रयाग में 143, टिहरी में 315, ऊधम सिंह नगर में 503 और उत्तरकाशी में 71 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

उत्तरकाशी में 2162 मरीज विभिन्न अस्पतालों मे उपचाराधीन

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अल्मोड़ा जिले में 275, बागेश्वर में 78, चमोली मे 152, चंपावत में 300, देहरादून में 3155, हरिद्वार में 1644, नैनीताल में 783, पौड़ी में 761, पिथौरागढ़ में 109, रुद्र प्रयाग में 157, टिहरी में 355, ऊधम सिंह नगर में 212 और उत्तरकाशी में 25 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। फिलहाल राज्य के अल्मोड़ा जिले में 2408, बागेश्वर में 1643, चमोली में 2366, चंपावत में 1035, देहरादून में 20217, हरिद्वार में 11313, नैनीताल में 5298, पौड़ी में 6195, पिथौरागढ़ में 1703, रुद्रप्रयाग में 2601, टिहरी में 5209, ऊधम सिंह नगर में 6493 और उत्तरकाशी में 2162 मरीज विभिन्न अस्पतालों मे उपचाराधीन हैं।

303940 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई

राज्य में अबतक कुल 303940 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिनमें 224535 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और अबतक कुल 5278 मरीज कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 5484 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं। आज 31186 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई और 26414 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। फिलहाल 14594 सैम्पल जांच की प्रक्रिया में हैं।

Related News