उत्तराखंड: इतने हज़ार लोगों को कोरंटाइन में रखा गया, ताकि कम्युनिटी तक न फैले वायरस

img

देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि ऐसे में कोरोना संक्रमण को कम्युनिटी तक फैलने से रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बाहर से लौटे लोगों पर सख्ती बढ़ा दी है। पांच हजार से अधिक लोगों को होम और फैसिलिटी कोरंटाइन में रखा गया है। रविवार तक कोरंटाइन किए गए लोगों की कुल संख्या 1800 के करीब थी।

वहीं जिसमें सोमवार को ज़बरदस्त इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल 5165 लोगों को होम और फैसिलिटी कोरंटाइन में रखा गया है। इसके साथ ही सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने बताया कि राज्य में कोरोना का संक्रमण समाजिक स्तर तक न पहुंच पाए इसके लिए बाहर से आए लोगों की निगरानी बढ़ाई जा रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम के साथ ही कई स्तर पर लोगों की निगरानी बढ़ाई जा रही है। जिला अधिकारियों को भी इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।  कोरोना संक्रमण की आंशका को देखते हुए राज्य के अस्पतालों में कुल 69 लोगों को भर्ती कराया गया है। इसमें से 47 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं। इन सभी का इलाज शुरम करने के साथ ही सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

अमेरिका ने ईरान पर फिर लगाया BAN, कहा- ये काम करने की अनुमति नहीं मिलेगी

Related News