Uttarakhand की चाय और चावल को भी मिलेगा जीआई टैग, सरकार ने की ये तैयारी

img

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के लाल चावल, बेरीनाग की चाय, बुरांस के शरबत भी जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड बन जायेंगे। राज्य सरकार यहां के कुल नौ और उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के मकसद से जीआई टैग दिलाने की प्लानिंग कर रही है। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य के उत्पादों को जीआई टैग मिलने की वजह से उत्तराखंड की विशिष्ट पहचान भी मिल जाएगी।

Uttarakhand-Tea and Rice

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के इन उत्पाद (Tea and Rice) को ब्रांड उत्तराखंड के रूप में स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। बता दें कि राज्य के आठ उत्पादों को अब तक जीआई टैग मिल चुका है। इसमें कुमांऊ के च्यूरा ऑयल, मुनस्यारी का राजमा, उत्तराखंड के भोट क्षेत्र का दन, उत्तराखंड के ऐपण, रिंगाल क्राफ्ट, ताम्र उत्पाद एवं थुलमा शामिल हैं।

Uttarakhand में विशिष्ट पहचान रखने वाली 11 और वस्तुओं को जीआई टैग में होंगे शामिल

अब सरकार उत्तराखंड (Uttarakhand) में विशिष्ट पहचान रखने वाली 11 और वस्तुओं को भी जीआई टैग में शामिल कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बता दें कि भौगोलिक संकेतांक यानि जीआई टैग एक विशिष्ट प्रकार का संकेतांक है। इसका प्रयोग किसी विशिष्ट क्षेत्र में पैदा होने वाले या बनाए जाने वाले उत्पाद को पहचान देने में किया जाता है।

Uttarakhand: सीओ सिटी को हटाने की मांग को लेकर फिर धरने पर बैठे एमबीपीजी कॉलेज के छात्र

उत्तराखंड: CM Dhami ने आपदा अनुसंधान केंद्र को लेकर किया बड़ा ऐलान, कहा- राज्य में जल्द ही…

क्या देश में इस जगह लगने जा रहा है 2 दिन का Lockdown! ​वजह बेहद परेशान करने वाली

इस Temple में प्रवेश करते ही मालामाल हो जाते हैं भक्त! प्रसाद में दी जाती है ये खास चीज

Smart phone: सिर्फ 36 रुपये में मिलेगा डेटा और इतना कुछ, जानिए इस किफायती प्रीपेड प्लान के बारे में

उत्तर प्रदेश: तीन बेटियों के हत्यारे बाप को मिली मौत की सजा, इतने लाख का जुर्माना भी लगा

Related News